हेस्टर बायोसाइंसेज ने हर्बल पशु चिकित्सा उत्पादों को पेश किया

By भाषा | Updated: April 24, 2021 19:40 IST2021-04-24T19:40:36+5:302021-04-24T19:40:36+5:30

Hester Biosciences Introduces Herbal Veterinary Products | हेस्टर बायोसाइंसेज ने हर्बल पशु चिकित्सा उत्पादों को पेश किया

हेस्टर बायोसाइंसेज ने हर्बल पशु चिकित्सा उत्पादों को पेश किया

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल हेस्टर बायोसाइंसेज ने शनिवार को कहा कि उसने मुर्गी, मवेशी, भेड़, बकरी और सूअर के लिए अनुसंधान कर के जड़ी बूटियों पर आधारित उत्पादों को बाजार में उतारा है।

हेस्टर बायोसाइंसेज के सीईओ और प्रबंध निदेशक राजीव गांधी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि विश्व स्तर पर, मनुष्यों के साथ साथ मवेशियों के लिए भी दवा का चलन एलोपैथी से औषधीय उपचार की ओर बदल रहा है। इसलिए इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, कंपनी ने मुर्गी, मवेशी, भेड़, बकरी और सूअर के लिए इस तरह के शोध-आधारित हर्बल उत्पाद तैयार करना शुरू किया है ।

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व पशुचिकित्सा दिवस (डब्ल्यूवीडी) दिवस - 24 अप्रैल को हम पशुओं की समग्र भलाई का समर्थन करने के लिए, और अपने मौजूदा उत्पाद श्रृंखला को बढ़ाते हुए औपचारिक रूप से पशुधन और मुर्गी पालन उत्पादों के लिए हर्बल उत्पादों की एक नई श्रृंखला को एकीकृत कर रहे हैं।’’

गांधी ने कहा ये उत्पाद मुख्य रूप से मवेशियों में उत्पादन विकार, प्रजनन संबंधी विकार, त्वचा की चोटों जैसी बीमारियों को लक्षित करेंगे।

उन्होंने कहा कि ये उत्पाद पशु स्वास्थ्य पेशेवरों को पुराने मामलों के इलाज और संभावित बीमारियों को रोकने में मदद करेंगे।

गांधी ने कहा, ‘‘मुर्गीपालन में, हमारे क्लोरीन क्लोराइड, विटामिन सी और कई अन्य पोषक तत्वों की खुराक की जगह लेने वाले शोध-आधारित हर्बल उत्पाद कृषि लाभप्रदता में सुधार लायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hester Biosciences Introduces Herbal Veterinary Products

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे