हीरो मोटर्स कंपनी ने लुधियाना में लगाया नया कारखाना

By भाषा | Published: April 13, 2021 11:16 PM2021-04-13T23:16:34+5:302021-04-13T23:16:34+5:30

Hero Motors Company set up new factory in Ludhiana | हीरो मोटर्स कंपनी ने लुधियाना में लगाया नया कारखाना

हीरो मोटर्स कंपनी ने लुधियाना में लगाया नया कारखाना

लुधियाना, 13 अप्रैल पंजाब के उद्योग मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा ने मंगलवार को हीरो मोटर्स कंपनी (एचएमसी) के नये कारखाने का उद्घाटन किया। यह कारखाना शहर के समीप धनानसु गांव में हाई-टेक साइकल वैली में लगाया गया है।

इससे पहले मंत्री ने चंडीगढ़ मार्ग से साइकिल वैली को जोड़ने वाली 8.5 किलोमीटर लंबी और 100 फुट चौड़ी सड़क का उद्घाटन किया। इस पर 66 करोड़ रुपये की लागत आयी है।

हीरो मोटर्स कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पंकज मुंजाल ने इस मौके पर कहा कि यूरोप में अनुसंधान और विकास सुविधाएं तथा भारत में विनिर्माण के साथ साइकिल वैली एचएमसी की वैश्विक इंजीनियरिंग और विनिर्माण श्रृंखला की स्थापना में एक महत्वपूर्ण तत्व है।

उन्होंने कहा कि नया कारखाना हीरो मोटर्स कंपनी के भारत को प्रीमियम साइकिल और ई-साइकिल के क्षेत्र में वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के लक्ष्य के लिहाज से महत्वपूर्ण है।

मुंजाल ने कहा कि इस कारखाने से एचएमसी की उत्पादन क्षमता बढ़कर एक करोड़ इकाई सालाना हो जाएगी। इसमें 40 लाख प्रीमियम साइकिल और ई-साइकिलों का उत्पादन शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hero Motors Company set up new factory in Ludhiana

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे