हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए ताइवान की गोगोरो इंक से गठजोड़ किया

By भाषा | Updated: April 21, 2021 18:31 IST2021-04-21T18:31:51+5:302021-04-21T18:31:51+5:30

Hero MotoCorp ties up with Gogoro Inc. of Taiwan for electric mobility | हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए ताइवान की गोगोरो इंक से गठजोड़ किया

हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए ताइवान की गोगोरो इंक से गठजोड़ किया

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में सहयोग के लिए ताइवान की गोगोरो इंक के साथ गठजोड़ किया है।

कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इस भागीदारी के तहत दोनों कंपनियां बैटरी अदला-बदली संयुक्त उद्यम स्थापित करेंगी। भागीदारी के हत गोगोरो इंक के प्रमुख बैटरी अदला-बदली मंच को भारत लाया जाएगा। साथ ही दोनों कंपनियों इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास में भी सहयोग करेंगी। इसके तहत हीरो के ब्रांड और गोगोरो के नेटवर्क वाले वाहन बाजार में लाए जाएंगे।

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पवन मुंजाल ने बयान में कहा, ‘‘आज हमारी यात्रा में एक और उपलब्धि हासिल हुई है। हम दोपहिया क्षेत्र में हीरों की अग्रणी स्थिति और नवोन्मेषण की ताकत और गोगोरो के अदला-बदली कारोबारी मॉडल को साथ लाएंगे।’’

मुंजाल ने कहा कि इस भागीदारी से कंपनी के जयपुर के नवोन्मेषण एवं प्रौद्योगिकी (सीआईटी) तथा जर्मनी के प्रौद्योगिकी केंद्र में शोध एवं विकास को और तेज किया जा सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hero MotoCorp ties up with Gogoro Inc. of Taiwan for electric mobility

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे