हीरो इलेक्ट्रिक लुधियाना संयंत्र में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर पांच लाख इकाई की करेगी

By भाषा | Updated: September 22, 2021 18:02 IST2021-09-22T18:02:23+5:302021-09-22T18:02:23+5:30

Hero Electric to increase its production capacity to 5 lakh units at its Ludhiana plant | हीरो इलेक्ट्रिक लुधियाना संयंत्र में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर पांच लाख इकाई की करेगी

हीरो इलेक्ट्रिक लुधियाना संयंत्र में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर पांच लाख इकाई की करेगी

नयी दिल्ली, 22 सितंबर बिजली से चलने वाले दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक मार्च,2022 तक लुधियाना के संयंत्र में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर पांच लाख इकाई करेगी ताकि बिजली चालित दोपहिया वाहनों की मांग को पूरा किया जा सके।

कंपनी ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 के कारण से उत्पन्न स्थिति के सामान्य होने के साथ देश में एक मजबूत मांग देखी जा रही है।

हीरो एलेक्ट्रिक्स ने कहा कि संशोधित फेम-2 योजना और राज्यों द्वारा दी जा रही अतिरिक्त सब्सिडी से उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर घरेलू बाजार में सबसे सस्ते है और इनकी कीमत 53,600 रुपये (सब्सिडी के बाद) से शुरू हैं।

हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों ने आने वाले कुछ वर्षों के लिए रुझान तय कर दिया है। नई नीतियों और सब्सिडी को देखते हुए एक अनुकूल वातावरण उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने में मदद कर रहा है।’’

उन्होंने कहा कि इन सभी कारणों से उद्योग में एक जबरदस्त बदलाव आया है जिससे सीधे तौर पर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग में वृद्धि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hero Electric to increase its production capacity to 5 lakh units at its Ludhiana plant

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे