एचडीएफसी, टीसीएस समेत इन 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, मार्केट वैल्यू 1.93 लाख करोड़ घटी

By आकाश चौरसिया | Published: October 29, 2023 04:34 PM2023-10-29T16:34:54+5:302023-10-29T16:48:56+5:30

बाजार के मार्केट पूंजीकरण में एचडीएफसी समेत 9 कंपनियों को लगा बड़ा झटका लगा है। इसके साथ ही रिलायंस इंडिस्ट्री इस मामले अपनी रैंक बरकरार रखने में कामयाब रही।

HDFC TCS got a big blow including 8 companies market valuation decreased by Rs 1.93 crore | एचडीएफसी, टीसीएस समेत इन 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, मार्केट वैल्यू 1.93 लाख करोड़ घटी

फाइल फोटो

Highlightsरिलायंस अपने पोजिशन बचाने में कामयाब रहामार्केट वैल्यू बीते हफ्ते इन 10 कंपनियों की गिर गईलेकिन सबसे ज्यादा झटके एचडीएफसी और टीसीएस को लगे

नई दिल्ली: मार्केट में बीते हफ्ते में सबसे ज्यादा नुकसान एचडीएफसी बैंक और टीसीएस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। दोनों के शेयर में मंदी देखी गई। असल में टॉप दस मूल्यवान कंपनियों को करीब 1,93,181.15 करोड़ रुपये की गिरावट का सामना करना पड़ा। 

वहीं, टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 52,580.57 करोड़ रुपए से घटकर 12,25,983.46 करोड़ रुपए जा पहुंचा। ये भी उन शीर्ष मूल्यवान कंपनियों में से एक है। इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण (एम कैप) 40,562 करोड़ रुपए से फिसल गया और यह 11,14,158.78 करोड़ पर जाकर अटक गया। 

रिलायंस इंडस्ट्री का भी मार्केट कैप 22,935 करोड़ से गिरकर 15,32,595.88 करोड़ रुपए चला गया और इंफोसिस का भी कुछ यही हाल रहा, जहां 19,320.04 करोड़ रुपए से गिरकर 5,73,022.78 करोड़ जा पहुंचा है। 

बताते चले कि मार्केट में टॉप 10 मार्केट कैप कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्री, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनीलिवर, इंफोसिस, आईटीसी, भारती एयरटेल, स्टैट बैंक ऑफ इंडिया और बजाज फाइनेंस शामिल है। इन सभी में रिलायंस इंडस्ट्री ही एक ऐसी कंपनी रही जो मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत कर पाने में सफल रही।  

भारती एयरटेल का भी हाल कुछ खास नहीं रहा, उसकी भी मार्केट वैल्यू 17,161.01 करोड़ घटकर 5,13,735.07 करोड़ रुपये रह गई और बजाज फाइनेंस का एमकैप 5,759.95 करोड़ रुपये घटकर 4,54,814.95 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 13,827.73 करोड़ रुपये घटकर 6,39,292.94 करोड़ रुपये और आईटीसी का मूल्यांकन 5,900.49 करोड़ रुपये घटकर 5,40,637.34 करोड़ रुपये रह गया है। 

मार्केट कैप क्या होता है? 
मार्केट पूंजीकरण होता है कि शेयर मार्केट में बकाया शेयरों की कुल संख्या और उनकी वर्तमान कीमत पर निर्भर करता है। इसकी गणना कंपनी के शेयर की वर्तमान मार्केट कीमत को कंपनी के कुल बकाया शेयरों से गुणा करके आंकलित की जाती है।  

Web Title: HDFC TCS got a big blow including 8 companies market valuation decreased by Rs 1.93 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे