एचडीएफसी तिमाही रिजल्ट से NSE 50 और BSE तीसरे दिन भी प्रभावित, जाने क्या रहेगा आज का भाव..

By आकाश चौरसिया | Published: January 18, 2024 10:34 AM2024-01-18T10:34:57+5:302024-01-18T10:44:51+5:30

HDFC quarterly results affect NSE 50 and BSE for third day know what will be today price | एचडीएफसी तिमाही रिजल्ट से NSE 50 और BSE तीसरे दिन भी प्रभावित, जाने क्या रहेगा आज का भाव..

फाइल फोटो

नई दिल्ली: बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 लगातार तीसरे दिन में गिरावट दिखी, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दिखी गई, यह तब देखा गया जब दिसंबर तिमाही की रिजल्ट सामने आते ही मार्केट में हाहाकार मचा। मार्केट विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों तक इसका असर मार्केट में रहेगा। जबकि, बैंक निफ्टी इंडेक्स में भी इसी तरह की रफ्तार रहने वाली है। 

गुरुवार को सुबह 9:15 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.5 फीसदी डाउन होने के साथ 71,118 के स्तर पर रहा, वहीं एनएसई निफ्टी 50 में भी 0.6 फीसदी गिरावट देखने को मिली और 21,427 के स्तर पर रहा। 

मार्केट में यह गिरावट बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी की परफॉर्मेंस के आधार पर रही। विश्लेषकों का मानना है कि इसके लिए कुछ हद तक एचडीएफसी बैंक के तीसरी तिमाही नतीजे के कारण ऐसा हुआ। सेंसेक्स बुधवार को 1600 प्वाइंट्स डिप कर गया था, जबकि निफ्टी में 500 प्वाइंट्स अपने स्तर से नीचे गिर गया था। 16 जनवरी को एचडीएफसी बैंक की तिमाही के नतीजे आते ही बुधवार को शेयर बाजार का हाल काफी बुरा रहा और निफ्टी को काफी नुकसान हुआ। इसके साथ ही बुधवार के पहले सत्र में ही 2000 प्वाइंट्स गिर गया। एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 17 जनवरी, 2024 सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। 

इस बात का अनुमान मार्केट विश्लेषकों और एक्सपर्ट ने पिछले महीने इस बात की आशंका जाहिर की थी और यह बताया था कि मार्केट में ऐसा कुछ देखने को मिल सकता है। मार्केट के क्रेश करने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी 73,000 और 22,000 के आंकड़ें को छू गया।   

Web Title: HDFC quarterly results affect NSE 50 and BSE for third day know what will be today price

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे