ब्याज आय बढ़ने से चौथी तिमाही में एचडीएफसी बेंक का मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Published: April 17, 2021 10:01 PM2021-04-17T22:01:54+5:302021-04-17T22:01:54+5:30

HDFC Bank's profit up 16% in fourth quarter on rising interest income | ब्याज आय बढ़ने से चौथी तिमाही में एचडीएफसी बेंक का मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़ा

ब्याज आय बढ़ने से चौथी तिमाही में एचडीएफसी बेंक का मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को कहा कि मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 15.8 प्रतिशत बढ़कर 8,434 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का कर्ज उठाव बढ़ने और ब्याज आय बेहतर होने से उसका मुनाफा बढ़ा है।

बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 7,280 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।

एचडीएफसी बैंक ने नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी । उसने कहा है, ‘‘बैंक का कुल अग्रिम 31 मार्च 2020 के 10,43,671 करोड़ रुपये से 31 मार्च 2021 को 13.6 प्रतिशत बढ़कर 11,85,284 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।’’

बैंक ने कहा है कि इसी प्रकार समाप्त वित्त वर्ष 2020- 21 के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 16.8 प्रतिशत बढ़कर 31,833 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

वित्त वर्ष की मार्च 2021 तिमाही में बैंक की एकीकृत आय एक साल पहले की इसी अवधि के 38,287.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 40,909.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 12.6 प्रतिशत बढ़कर 17,120.20 करोड़ रुपये हो गई। बैंक के अग्रिम में 14 प्रतिशत की वृद्धि और मूल शफद्ध ब्याज मार्जिन 4.2 प्रतिशत रहने से उसकी आय बढ़ी है।

वित्त वर्ष 2021- 21 में बैंक की पूरे साल की एकीकृत आय बढ़कर 1,55,885.28 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछले साल उसकी कुल आय 1,47,068.28 करोड़ रुपये रही थी।

संपत्ति गुणवत्ता के मोचे पर बैंक ने कहा है कि 31 मार्च 2021 को उसकी सकल गैर- निष्पादित संपत्ति उसके कुल कर्ज का 1.32 प्रतिशत रही है। यह आंकड़ा एक साल पहले के मुकाबले मामूली ऊंचा है। पिछले साल बैंक का एनपीए 1.26 प्रतिशत पर था। वहीं उसका शुद्ध एनपीए 0.40 प्रतिशत (4,554.82 करोड़ रुापये) रहा है जो कि एक साल पहले 0.36 प्रतिशत (3,542.36 करोड़ रुपये) था।

बैंक ने आलोच्य तिमाही के लिये फंसे कर्ज और आपात जरूरतों के लिये 4,693.70 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। एक साल पहले इसी तिमाही में इन मदों में 3,784.49 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था।

बैंक ने यह भी कहा है कि मौजूदा समय में उपलब्ध सूचना के मुताबिक कोविड-19 के संभावित प्रभाव को ध्यान में रखते हुये बैंक ने 31 मार्च 2021 को प्रावधान किये हैं। यह आरबीआई के नियमों से ऊपर है।

एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि मार्च 2021 को उसका कुल कारोबार का सालाना आधार पर आकार 14.1 प्रतिशत बढ़कर 17,46,871 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कुल जमा राशि 16.3 प्रतिशत बढ़ी हैं वही कुल कर्ज में वर्ष के दौरान 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HDFC Bank's profit up 16% in fourth quarter on rising interest income

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे