हैपिएस्ट माइंड्स 82.5 करोड़ डॉलर में पिमकोर ग्लोबल सर्विसेज का अधिग्रण करेगी
By भाषा | Updated: January 30, 2021 13:51 IST2021-01-30T13:51:58+5:302021-01-30T13:51:58+5:30

हैपिएस्ट माइंड्स 82.5 करोड़ डॉलर में पिमकोर ग्लोबल सर्विसेज का अधिग्रण करेगी
नयी दिल्ली, 30 जनवरी हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज लि. अमेरिका की कंपनी पिमकोर ग्लोबल सर्विसेज का 82.5 लाख डॉलर (60 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करेगी।
ह्यूस्टन की कंपनी पिमकोर ग्लोबल सर्विसेज डिजिटल ई-कॉमर्स और डेटा प्रबंधन समाधान फर्म है।
हैपिएस्ट माइंड्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि उसने पीजीएस इंक (पिमकोर ग्लोबल सर्विसेज के नाम से कारोबार करने वाली) में 100 प्रतिशत स्वामित्व के अधिग्रहण के लिए पक्का करार किया है। यह सौदा 82.5 लाख डॉलर में हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।