अमेरिका में 2021 के लिए एच-1बी वीजा की तय सीमा के बराबर आवेदन आए

By भाषा | Published: February 18, 2021 01:25 PM2021-02-18T13:25:08+5:302021-02-18T13:25:08+5:30

H1B visa applications in the US equal to the limit set for 2021 | अमेरिका में 2021 के लिए एच-1बी वीजा की तय सीमा के बराबर आवेदन आए

अमेरिका में 2021 के लिए एच-1बी वीजा की तय सीमा के बराबर आवेदन आए

वाशिंगटन, 18 फरवरी अमेरिका में संसद द्वारा वर्ष 2021 के एच-1बी वीजा की तय सीमा के बराबर आवेदन आ चुके हैं और सफल आवेदकों को कम्प्यूटर से एक ड्रॉ के जरिए वीजा देने के बारे में फैसला किया जाएगा।

भारत सहित विदेशी पेशेवरों के बीच एच-1बी वीजा की काफी मांग रहती है।

एच- -1बी वीजा एक गैर-अप्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को कुछ व्यवसायों के लिए विदेशी श्रमिकों को नियुक्त करने की अनुमति देता है, जहां सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से प्रत्येक वर्ष दसियों हजार कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए इस वीजा पर निर्भर हैं।

अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने कहा कि उसे कांग्रेस द्वारा तय एच-1बी वीजा की सामान्य सीमा 65,000 और मास्टर कैप 20,000 के बराबर आवेदन मिल चुके हैं।

वर्ष 2021 के सफल आवेदकों का निर्णय कंप्यूटर द्वारा एक ड्रॉ के जरिए होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: H1B visa applications in the US equal to the limit set for 2021

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे