गुजरात ने दो साल में औद्योगिक इकाइयों का 1,715 करोड़ रुपये का बिजली शुल्क माफ किया

By भाषा | Updated: March 9, 2021 23:02 IST2021-03-09T23:02:06+5:302021-03-09T23:02:06+5:30

Gujarat waives power tariff of Rs 1,715 crore for industrial units in two years | गुजरात ने दो साल में औद्योगिक इकाइयों का 1,715 करोड़ रुपये का बिजली शुल्क माफ किया

गुजरात ने दो साल में औद्योगिक इकाइयों का 1,715 करोड़ रुपये का बिजली शुल्क माफ किया

अहमदाबाद, नौ मार्च गुजरात सरकार ने पिछले दो साल के दौरान 16,000 औद्योगिक इकाइयों का 1,715 करोड़ रुपये का बिजली शुल्क माफ किया है। राज्य के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने मंगलवार को विधानसभा को यह जानकारी दी।

पटेल ने कहा कि इस कदम का मकसद राज्य में निवेश करने वाली नई औद्योगिक इकाइयों का वित्तीय बोझ कम करना है। उन्होंने कहा कि यदि मौजूदा विनिर्माण इकाइयां विस्तार कर रही हैं, तो बिजली शुल्क माफी का लाभ उन्हें भी दिया जाएगा।

उन्होंने लिखित जवाब में कहा कि यह शुल्क माफी गुजरात बिजली शुल्क अधिनियम, 1958 के तहत दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat waives power tariff of Rs 1,715 crore for industrial units in two years

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे