जीएसटी धोखाधड़ी: आईसीएआई ने 25 चार्टर्ड एकाउंटेंट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की

By भाषा | Published: February 10, 2021 07:42 PM2021-02-10T19:42:57+5:302021-02-10T19:42:57+5:30

GST fraud: ICAI launches disciplinary action against 25 chartered accountants | जीएसटी धोखाधड़ी: आईसीएआई ने 25 चार्टर्ड एकाउंटेंट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की

जीएसटी धोखाधड़ी: आईसीएआई ने 25 चार्टर्ड एकाउंटेंट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की

नयी दिल्ली, 10 फरवरी चार्टर्ड एकाउंटेंट निकाय भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) ने जीएसटी से संबंधित धोखाधड़ी में शामिल होने को लेकर अपने 25 सदस्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की है।

आईसीएआई के अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बुधवार को कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल नहीं होने को लेकर ऐसे लोगों को सख्त चेतवानी दी गयी है। जांच एजेंसियां माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित चोरी समेत धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। कुछ मामलों में चार्टर्ड एकाउंटेंट के भी नाम सामने आये हैं।

इसको देखते हुए आईसीएआई ने अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की है।

संस्थान ने जीएसटी से संबंधित धोखाधड़ी में शामिल होने को लेकर 25 चार्टर्ड एकाउंटेंट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की है।

उन्होंने जीएसटी धोखाधड़ी के संबंध में यह भी कहा कि पहले यह पता लगाने की जरूरत है कि संबंधित व्यक्ति चार्टर्ड एकाउंटेंट है भी या नहीं। कई मामलों में संस्थान ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।

आईसीएआई के पास तीन लाख से अधिक चार्टर्ड एकाउंटेंट पंजीकृत हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GST fraud: ICAI launches disciplinary action against 25 chartered accountants

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे