इंडियाबुल्स एमएफ का 175 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी ग्रोव

By भाषा | Updated: May 11, 2021 13:53 IST2021-05-11T13:53:15+5:302021-05-11T13:53:15+5:30

Grove to acquire Indiabulls MF for Rs 175 crore | इंडियाबुल्स एमएफ का 175 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी ग्रोव

इंडियाबुल्स एमएफ का 175 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी ग्रोव

मुंबई, 11 मई ऑनलाइन निवेश मंच ग्रोव ने मंगलवार को कहा कि वह इंडियाबु्ल्स म्यूचुअल फंड का 175 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ग्रोव इंडियाबुल्स एसेट मैनेजमेंट कंपनी (आईबीएएमसी) और ट्रस्टी कंपनी का कुल 175 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी, जिसमें 100 करोड़ रुपये की राशि नकद या समकक्ष घटकों के रूप में है।

बयान के मुताबिक वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस (पीएमएस) कारोबार को आईबीएएमसी के मौजूदा ढांचे से अलग कर दिया जाएगा और ये इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के अधीन रहेंगे।

बाजार नियामक सेबी ने फिनटेक कंपनियों जैसे डिजिटल मंचों को म्यूचुअल फंड कारोबार में प्रवेश करने की इजाजात दी थी और इसके बाद ग्रोव परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार में प्रवेश करने वाली पहली फिनटेक कंपनी बन गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Grove to acquire Indiabulls MF for Rs 175 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे