ग्रैड कैपिटल ने छात्रों के स्टार्टअप के लिए 10 लाख डॉलर का फंड शुरू किया
By भाषा | Updated: May 26, 2021 11:08 IST2021-05-26T11:08:46+5:302021-05-26T11:08:46+5:30

ग्रैड कैपिटल ने छात्रों के स्टार्टअप के लिए 10 लाख डॉलर का फंड शुरू किया
बेंगलुरु, 26 मई ग्रैड कैपिटल ने कॉलेज छात्रों द्वारा शुरू किए गए स्टार्टअप का समर्थन करने के लिए 10 लाख डॉलर के फंड की शुरुआत की है।
ग्रैड कैपिटल की स्थापना भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद से स्नातक अभिषेक सेठी और बिट्स पिलानी से स्नातक प्रतीक बेहरा ने की है।
ग्रैड कैपिटल ने बुधवार को कहा कि वह अगले साल चुने गए 20 स्टार्टअप में से प्रत्येक में 25,000 अमरीकी डालर का निवेश करेगी।
ग्रैड कैपिटल की योजना अगले तीन वर्षों में 100 स्टार्टअप में निवेश करने की है और स्टार्टअप के पहले समूह के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।