जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट का आईपीओ सात जुलाई को खुलेगा, बोली का दायरा 828-837 रुपये प्रति शेयर

By भाषा | Updated: July 1, 2021 12:51 IST2021-07-01T12:51:18+5:302021-07-01T12:51:18+5:30

GR Infraproject IPO to open on July 7, bidding range at Rs 828-837 per share | जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट का आईपीओ सात जुलाई को खुलेगा, बोली का दायरा 828-837 रुपये प्रति शेयर

जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट का आईपीओ सात जुलाई को खुलेगा, बोली का दायरा 828-837 रुपये प्रति शेयर

नयी दिल्ली, एक जुलाई जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स ने गुरुवार को कहा कि उसने 963 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बोली का दायरा 828-837 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

तीन दिवसीय आईपीओ सात जुलाई को खुलेगा और नौ जुलाई को बंद होगा। कंपनी के अनुसार एंकर निवेशकों के लिए बोली छह जुलाई को खुलेगी।

जीआर इंफ्रा ने बताया कि इस निर्गम के तहत प्रवर्तकों और निवेशकों के 1,15,08,704 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी और इस तरह यह पूरी तरह एक बिक्री पेशकश (ओएफएस) होगी।

निर्गम के तहत सिर्फ ओएफएस का प्रस्ताव होने के कारण कंपनी को इससे कोई आय नहीं मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GR Infraproject IPO to open on July 7, bidding range at Rs 828-837 per share

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे