गोयल ने निवेशकों, व्यवसायों के लिए राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली शुरू की

By भाषा | Updated: September 22, 2021 18:06 IST2021-09-22T18:06:06+5:302021-09-22T18:06:06+5:30

Goyal launches National Single Window System for investors, businesses | गोयल ने निवेशकों, व्यवसायों के लिए राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली शुरू की

गोयल ने निवेशकों, व्यवसायों के लिए राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली शुरू की

नयी दिल्ली, 22 सितंबर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को व्यवसायों के लिए राष्ट्रीय केंद्रीकृत एकल खिड़की प्रणाली की शुरुआत की और कहा कि यह पोर्टल मंजूरी और पंजीकरण के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से मुक्ति दिलाएगा।

उन्होंने कहा कि यह पोर्टल 18 केंद्रीय विभागों और नौ राज्यों की स्वीकृतियों का प्रतिनिधित्व करता है, और दूसरे 14 केंद्रीय विभागों और पांच राज्यों को दिसंबर अंत तक इससे जोड़ा जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘यह नौकरशाही से और दफ्तरों के चक्कर लगाने से आजादी है। यह कारोबारी सुगमता की दिशा में एक बड़ा कदम है। कोई भी व्यवसाय में बाधा नहीं चाहता। यह भारत को वास्तव में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ी छलांग है।’’

गोयल ने कहा कि केंद्रीकृत पोर्टल से निवेशक एक ही जगह पर सभी तरह की मंजूरियां हासिल कर सकेंगे और इससे पारदर्शिता तथा जवाबदेही को बढ़ावा मिलेगा और सभी जानकारी एक जगह पर उपलब्ध होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goyal launches National Single Window System for investors, businesses

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे