Govt Raises Interest Rates 2023: आरडी पर मोदी सरकार ने दी खुशखबरी, ब्याज बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत किया, जानें लघु बचत योजनाओं पर क्या रेट
By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 29, 2023 18:13 IST2023-09-29T17:36:04+5:302023-09-29T18:13:16+5:30
Govt Raises Interest Rates 2023: निवेशकों के बीच लोकप्रिय सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) पर मिलने वाले ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 7.1 प्रतिशत पर बरकरार रखी गई है।

file photo
Govt Raises Interest Rates 2023: मोदी सरकार ने त्योहार से पहले खुशखबरी दी है। सरकार ने दिसंबर तिमाही के लिये पांच साल की आवर्ती जमा (आरडी) पर ब्याज बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है। अन्य लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर में बदलाव नहीं किया है।
केंद्र सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर के लिए एक छोटी बचत योजना पर ब्याज दर में 20 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है, यह लगातार पांचवीं तिमाही है, जब इन पर दरों में वृद्धि की गई है। 29 सितंबर को वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, पांच साल की आवर्ती जमा पर ब्याज दर 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत कर दी गई है।
Govt raises interest rate on 5-year recurring deposit to 6.7 pc for December quarter, retains rates for other small savings schemes
— Press Trust of India (@PTI_News) September 29, 2023
पीपीएफ समेत अन्य सभी छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वित्त मंत्रालय के शुक्रवार को जारी परिपत्र के अनुसार, बचत जमा पर चार प्रतिशत और एक साल की सावधि जमा पर 6.9 प्रतिशत ब्याज पहले की तरह मिलता रहेगा। दो साल और तीन साल की सावधि जमा पर ब्याज सात प्रतिशत है जबकि पांच साल की सावधि जमा पर 7.5 प्रतिशत है।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर 8.2 प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा। मासिक आय खाता योजना पर ब्याज 7.4 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र पर यह 7.7 प्रतिशत और सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) योजना पर 7.1 प्रतिशत है। किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत है और यह 115 महीनों में परिपक्व होगा।
परिपत्र के अनुसार, लोकप्रिय बालिका योजना ‘सुकन्या समृद्धि खाता’ पर ब्याज दर आठ प्रतिशत पर बरकरार रखी गई है। सरकार हर तिमाही में, मुख्य रूप से डाकघरों में संचालित छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर अधिसूचित करती है। अन्य सभी छोटी बचत योजनाएं जुलाई-सितंबर की तरह ही ब्याज दर की पेशकश जारी रखेंगी।