सरकार ने कुछ उद्योगों, परियोजनाओं को अस्थायी आधार पर तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति की अनुमति दी

By भाषा | Published: June 1, 2021 11:54 AM2021-06-01T11:54:00+5:302021-06-01T11:54:00+5:30

Govt allows supply of liquid oxygen on temporary basis to some industries, projects | सरकार ने कुछ उद्योगों, परियोजनाओं को अस्थायी आधार पर तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति की अनुमति दी

सरकार ने कुछ उद्योगों, परियोजनाओं को अस्थायी आधार पर तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति की अनुमति दी

नयी दिल्ली, एक जून कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी के साथ सरकार ने ऑक्सीजन बनाने वाली इकाइयों को अस्थायी आधार पर एमएसएमई, खाद्य प्रसंस्करण जैसे कुछ उद्योगों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की अनुमति दी है।

हालांकि, यह आपूर्ति राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की मांगों के अनुसार अस्पतालों और अन्य चिकित्सा जरूरतों के लिए तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के बाद ही की जा सकेगी।

इसके अलावा दवा कंपनियों, पीएसए संयंत्र, और रक्षा बलों को ऑक्सीजन आपूर्ति में तरजीह दी जाएगी।

केंद्र सरकार ने कोविड-19 संक्रमण में तेजी से बढ़ोतरी के बीच अप्रैल में नौ उद्योगों को छोड़कर औद्योगिक उद्देश्यों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगा दिया था।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने छूट प्राप्त उद्योगों के अलावा अन्य उद्योगों को ऑक्सीजन की आपूर्ति फिर से शुरू करने के लिए गृह मंत्रालय के पास प्रस्ताव भेजा है।

विभाग ने फर्नेस, रिफाइनरी, इस्पात, एल्युमीनियम, तांबा प्रसंस्करण संयंत्र के लिए आपूर्ति मांगी है। इसके अलावा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, एमएसएमई और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को भी ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए कहा गया है।

गृह मंत्रालय के एक कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि डीपीआईआईटी इन उद्योगों और परियोजनाओं को अस्थायी आधार पर तरल ऑक्सीजन के उपयोग की अनुमति दे सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Govt allows supply of liquid oxygen on temporary basis to some industries, projects

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे