नये उद्यमियों को सहारा देने वाले इनक्यूबेटर का नेटवर्क बढ़ाएगी सरकार : वैष्णव

By भाषा | Updated: August 17, 2021 23:02 IST2021-08-17T23:02:39+5:302021-08-17T23:02:39+5:30

Government will increase the network of incubators to support new entrepreneurs: Vaishnav | नये उद्यमियों को सहारा देने वाले इनक्यूबेटर का नेटवर्क बढ़ाएगी सरकार : वैष्णव

नये उद्यमियों को सहारा देने वाले इनक्यूबेटर का नेटवर्क बढ़ाएगी सरकार : वैष्णव

सरकार अगले तीन साल के दौरान नये उद्यमियों का पोषण करने वाले ‘इनक्यूबेटर’ और उन्हें आगे बढ़ाने वाले ‘उत्प्रेरकों’ का नेटवर्क बढ़ाने को प्रतिबद्ध है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को उद्यमियों और स्टार्ट-अप्स इकाइयों को अगले स्तर पर ले जाने के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता जताते हुये यह बात कही। ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के मौके पर वैष्णव ने ‘अमृत महोत्सव श्री शक्ति चैलेंज-2021’ की शुरुआत की। यह महिला उद्यमियों द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी समाधानों को प्रोत्साहन देने पर केंद्रित है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। अपने संबोधन में वैष्णन ने कहा कि 130 करोड़ की आबादी वाले देश में 100-300 इनक्यूबेटर पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि 1.3 अरब आबादी वाले देश में 100, 200 या 300 इनक्यूबेटर से काम नहीं चलने वाला। हम इनक्यूबेटर तथा एक्सेलेटर के नेटवर्क में कई गुना की बढ़ोतरी करेंगे। अगले तीन साल में हमारा लक्ष्य 10 गुना से 40 गुना का होगा।’’ ये सभी पेशेवर तरीके से व्यवस्थत होंगे और ऐसे संस्थानों और उद्योगों में होंगे जहां वह ‘‘वास्तविक मूल्य वर्धन’’ कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government will increase the network of incubators to support new entrepreneurs: Vaishnav

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Information Technology