सरकार खुला, भरोसेमंद इंटरनेट सुनिश्चित करेगी, नहीं होगा बड़ी कंपनियों का दबदबा : चंद्रशेखर

By भाषा | Updated: December 15, 2021 15:33 IST2021-12-15T15:33:39+5:302021-12-15T15:33:39+5:30

Government will ensure open, reliable internet, big companies will not dominate: Chandrashekhar | सरकार खुला, भरोसेमंद इंटरनेट सुनिश्चित करेगी, नहीं होगा बड़ी कंपनियों का दबदबा : चंद्रशेखर

सरकार खुला, भरोसेमंद इंटरनेट सुनिश्चित करेगी, नहीं होगा बड़ी कंपनियों का दबदबा : चंद्रशेखर

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को कहा कि सरकार ‘‘भलाई के साधन’’ के रूप में इंटरनेट के इस्तेमाल का पूरी तरह से समर्थन करती है, और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए जाएंगे कि इंटरनेट मुक्त रहे तथा यहां कुछ बड़ी कंपनियों का दबदबा न हो।

चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि बिचौलिए और बड़े मंच जैसे मेटा (पूर्व में फेसबुक) और अन्य तथा इनके उपयोगकर्ताओं के बीच आपसी सम्मान और जवाबदेही की संस्कृति विकसित हो।

उन्होंने मेटा के भारत में वार्षिक कार्यक्रम ‘फ्यूल फॉर इंडिया 2021’ में कहा, ‘‘और चूंकि यहां (इंटरनेट पर) एक अरब से अधिक भारतीय होने जा रहे हैं, इसलिए हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि... इंटरनेट महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, पेंशनभोगियों- सभी से लिए सुरक्षित और भरोसेमंद हो। इसलिए साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा के मुद्दे महत्वपूर्ण हैं।’’

उन्होंने कहा कि सरकार ऑनलाइन के क्षेत्र में तेजी से विस्तार के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियों, विदेशी और भारतीय फर्मों, उद्यमियों के साथ साझेदारी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी कि इंटरनेट तक प्रत्येक भारतीय की समान पहुंच हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government will ensure open, reliable internet, big companies will not dominate: Chandrashekhar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे