सरकार 98,000 कृषि सहकारिताओं को डिजिटल बनाएगी : सचिव

By भाषा | Published: September 25, 2021 01:26 PM2021-09-25T13:26:12+5:302021-09-25T13:26:12+5:30

Government will digitize 98,000 agricultural cooperatives: Secretary | सरकार 98,000 कृषि सहकारिताओं को डिजिटल बनाएगी : सचिव

सरकार 98,000 कृषि सहकारिताओं को डिजिटल बनाएगी : सचिव

नयी दिल्ली, 25 सितंबर सरकार डिजिटल ऋण के लिए 98,000 प्राथमिक कृषि सहकारिताओं (पीसीए) के डिजिटलीकरण और आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

सहकारिता मंत्रालय में सचिव देवेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को यहां पहले ‘सहकारिता सम्मेलन’ या राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। आम बजट-2021 में सरकार ने सहकारिता मंत्रालय के गठन की घोषणा की थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

सिंह ने कहा कि सरकार सहकारिता आंदोलन को लोकप्रिय बनाने के लिए कदम उठाएगी। सहकारी समितियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए गुणवत्ता वाले उत्पादों का विनिर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता सहकारिताओं में कारोबार सुगमता है। सचिव ने कहा कि सहकारी क्षेत्र के श्रमबल को पेशेवर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सिंह ने सहकारी आंदोलन को मजबूत बनाने तथा लक्ष्यों को पाने के लिए सहकारी निकायों इफको और कृभको के योगदान की सराहना की।

इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में सहकारिता सम्मेलन का आयोजन इफको, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी महासंघ, अमूल, सहकार भारती, नाफेड और कृभको द्वारा किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government will digitize 98,000 agricultural cooperatives: Secretary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे