सरकार आईपीओ के जरिये एनएससी में अपनी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

By भाषा | Updated: August 12, 2021 22:35 IST2021-08-12T22:35:12+5:302021-08-12T22:35:12+5:30

Government to sell 25 percent stake in NSC through IPO | सरकार आईपीओ के जरिये एनएससी में अपनी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

सरकार आईपीओ के जरिये एनएससी में अपनी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

नयी दिल्ली 12 अगस्त सरकार ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये राष्ट्रीय बीज निगम (एनएससी) में अपनी 25 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने प्रस्तावित आईपीओ पर काम करने के लिए मर्चेंट बैंकरों और कानूनी सलाहकारों से बोलियां आमंत्रित की हैं। इस प्रस्ताव पर बोली जमा करने की अंतिम तिथि एक सितंबर है।

दीपम ने एनएससी में विनिवेश से संबंधित मर्चेंट बैंकरों से प्रस्ताव आमंत्रित करते हुए कहा कि सरकार हिस्सेदारी बिक्री के प्रबंधन के लिए दो बैंकरों की नियुक्ति करेगी। सरकार की कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी है।

एनएससी को वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान कर बाद 29.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। वही 31 मार्च, 2020 तक उसकी नेटवर्थ 646.37 करोड़ रुपये थी।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश के जरिये 1.75 लाख रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। वही अब तक एक्सिस बैंक, एनएमडीसी लि. और शहरी विकास निगम (हुडको) में अपनी हिस्सेदारी बेचकर सरकार ने 8,368 करोड़ रुपये जुटा लिए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government to sell 25 percent stake in NSC through IPO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे