लाइव न्यूज़ :

सरकार ने 2020-21 में विनिवेश से 32,835 करोड़ रुपये जुटाये, संशोधित लक्ष्य से अधिक

By भाषा | Updated: March 31, 2021 19:02 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 31 मार्च सरकार ने केंद्रीय लोक उपक्रमों में शेयरों की बिक्री और पुनर्खरीद के जरिये 2020-21 में 32,835 करोड़ रुपये जुटाये। यह चालू वित्त वर्ष के लिये विनिवेश के लिये संशोधित अनुमान से अधिक है।

हालांकि विनिवेश से यह प्राप्ति बजट के प्रारंभिक अनुमान 2.10 लाख करोड़ रुपये से कहीं कम है।

संशोधित अनुमान में लक्ष्य को कम कर 32,000 करोड़ रुपये कर दिया गया था। इसका कारण कोविड-19 महामारी के कारण बड़ी कंपनियों में विनिवेश योजना का आगे नहीं बढ़ पाना था।

वित्त वर्ष 2020-21 में सरकार ने शेयर बाजार में सीधे सात बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये अपनी हिस्सेदारी बेची। साथ ही इतनी ही संख्या में केंद्रीय लोक उपक्रमों द्वारा शेयरों की पुनर्खरीद पेशकश की गयी जिसमें सरकार ने अपने शेयर बेचे ।

सात ओएफएस में टाटा कम्युनिकेशंस लि. (पूर्व में वीएसएनएल) में हिस्सेदारी बिक्री शामिल है। इनके जरिये सरकारी खजाने को चालू वित्त वर्ष में 22,973 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।

वहीं सात सीपीएसई द्वारा शेयर पुनर्खरीद में अपने शेयरों की पेशकश कर सरकार ने 31 मार्च को समाप्त हो रहे वित्त वर्ष में 3,936 करोड़ रुपये जुटाये।

इसके अलावा तीन केंद्रीय लोक उपक्रम...रेल टेल, आईआरएफसी और मझगांव डॉक शिपबिर्ल्स...शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए और उनके आरंभिक सार्वजनिक निर्गम से 2,802 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।

साथ ही एसयूयूटीआई (स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ द यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया) के अंतर्गत रखी गयी कंपनियों में हिस्सेदारी बिक्री के जरिये 3,125 करोड़ रुपये जुटाये गये।

एक अप्रैल से शुरू वित्त वर्ष 2021-22 के लिये सरकार ने 1.75 लाख करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य रखा है। यह चालू वित्त वर्ष में जुटायी गयी राशि का पांच गुना है।

अगले वित्त वर्ष में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ लाने की योजना है वहीं आईडीबीआई बैंक का भी निजीकरण किया जा सकता है।

इसके अलावा एयर इंडिया, बीपीसीएल, पवन हंस, बीईएमएल, एनआईएनल और शिपिंग कार्पोरेशन के निजीकरण की प्रक्रिया भी दूसरे चरण में पहुंच गयी है। इन उपक्रमों के लिये सरकार को कई रूचि पत्र मिले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चेतावनियों की अनदेखी की !

भारतरघुनाथ धोंडो कर्वे, ध्यास पर्व और डेढ़ सौ करोड़ हो गए हम

भारतYear Ender 2025: पहलगाम अटैक से लेकर एयर इंडिया क्रैश तक..., इस साल इन 5 घटनाओं ने खींचा लोगों का ध्यान

ज़रा हटकेYear Ender 2025: मोनालिसा से लेकर Waah Shampy Waah तक..., इस साल इन वायरल ट्रेड ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

भारतYear Ender 2025: उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरे भारत में भगदड़ में गई कई जानें, सबसे दुखद हादसों से भरा ये साल; जानें

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारभारतीय अर्थव्यवस्था में जान फूंकता ग्रामीण भारत, 2024-25 में 35.77 करोड़ टन अनाज पैदा करके ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया

कारोबारGold Price Record High: निवेशकों में हड़कंप, सोना ₹1.37 लाख प्रति 10 ग्राम

कारोबार30 नवंबर तक नए, मौजूदा और सेवानिवृत्त सहित कुल 122123 केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों ने यूपीएस को चुना

कारोबारअब तक 17.24 लाख टोकन से 87 लाख टन धान की खरीदी, किसानों  को 7 हजार 771 करोड़ रुपए का भुगतान 

कारोबारमनरेगा की जगह विकसित भारत-जी राम जी?, साल में 125 दिन रोजगार, कानून लाएगी केंद्र सरकार