सरकार ने विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 64,000 करोड़ रुपये के धान खरीदे

By भाषा | Updated: December 9, 2021 19:15 IST2021-12-09T19:15:58+5:302021-12-09T19:15:58+5:30

Government procures paddy worth Rs 64,000 crore at Minimum Support Price in the marketing year 2021-22 | सरकार ने विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 64,000 करोड़ रुपये के धान खरीदे

सरकार ने विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 64,000 करोड़ रुपये के धान खरीदे

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 326 लाख टन धान की खरीद की है। एमएसपी पर यह खरीद लगभग 64,000 करोड़ रुपये की है।

एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘‘खरीफ विपणन सत्र 2021-22 में किसानों से एमएसपी पर धान खरीद सुचारू रूप से चल रही है, जैसा कि पिछले वर्षों में किया गया था।’’

खरीफ विपणन सत्र अक्टूबर से सितंबर महीने तक चलता है।

आठ दिसंबर तक, चंडीगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 326 लाख टन धान की खरीद की गई है।

बयान में कहा गया है, ‘‘अब तक 63,897.73 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य के साथ लगभग 25.94 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government procures paddy worth Rs 64,000 crore at Minimum Support Price in the marketing year 2021-22

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे