सरकार प्रतिभूतियों को विदेश में सीधे सूचीबद्ध कराने के लिए बजट सत्र में ला सकती है संशोधन विधेयक

By भाषा | Published: August 25, 2021 08:10 PM2021-08-25T20:10:28+5:302021-08-25T20:10:28+5:30

Government may bring amendment bill in the budget session for direct listing of securities abroad | सरकार प्रतिभूतियों को विदेश में सीधे सूचीबद्ध कराने के लिए बजट सत्र में ला सकती है संशोधन विधेयक

सरकार प्रतिभूतियों को विदेश में सीधे सूचीबद्ध कराने के लिए बजट सत्र में ला सकती है संशोधन विधेयक

राजस्व सचिव तरुण बजाज ने बुधवार को कहा कि सरकार संसद के बजट सत्र में विधायी संशोधन पेश कर सकती है, ताकि भारतीय कंपनियां कुछ निर्धारित वर्गों में प्रतिभूतियों को विदेश में सीधे सूचीबद्ध कर सकें। उन्होंने कहा कि इस समय भारतीय कंपनियों को विदेश में प्रतिभूतियों को सीधे सूचीबद्ध कराने की अनुमति है, लेकिन कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें हल करने की जरूरत है। उन्होंने हालांकि इन बाधाओं का विस्तार से जिक्र नहीं किया। बजाज ने कहा, ‘‘सरकार सीधे सूचीबद्ध कराने के मसले पर विचार कर रही है, क्योंकि इसे सफल बनाने के लिए कानून में कुछ संशोधनों की जरूरत है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि भारत के बाहर भी इन प्रतिभूतियों का सुचारू रूप से कारोबार हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इसकी मांग कर रहे पक्षों से बात कर रहे हैं। शायद बजट सत्र में हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है।’’ संसद का बजट सत्र आमतौर पर हर साल जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होता है। बजाज ने यह भी कहा कि इस समय अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) में ऐसी प्रतिभूतियों को सूचीबद्ध करने की कोई अनिवार्य आवश्यकता नहीं है। संसद ने सितंबर 2020 में कंपनी (संशोधन) विधेयक 2020 को पारित किया जिसमें भारतीय कंपनियों के सीधे विदेशी बाजारों में सूचीबद्ध कराने की अनुमति दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government may bring amendment bill in the budget session for direct listing of securities abroad

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे