सरकार ने नैफेड के साथ मिलकर बेकरी ब्रांड 'दिल्ली बेक्स' पेश किया
By भाषा | Updated: October 29, 2021 23:40 IST2021-10-29T23:40:57+5:302021-10-29T23:40:57+5:30

सरकार ने नैफेड के साथ मिलकर बेकरी ब्रांड 'दिल्ली बेक्स' पेश किया
नयी दिल्ली 29 अक्टूबर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री प्रशुपति कुमार पारस ने शुक्रवार को 'दिल्ली बेक्स' ब्रांड के तहत पूरी तरह गेहूं से बना पहला उत्पाद 'रस्क' पेश किया।
मंत्रालय ने भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नैफेड) के साथ मिलकर 'एक जिला, एक उत्पाद' (ओडीओपी) पहल के तहत इस ब्रांड को पेश किया है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार दिल्ली बेक्स ब्रांड के तहत पेश किया गया रस्क पहला उत्पाद है। इसके 260 ग्राम पैक की कीमत 60 रुपये तय की गयी है। इसे चीनी के बजाय गुड़ से बनाया गया है और इसमें वनस्पति के बजाय मक्खन का इस्तेमाल किया जाता है।
बयान में कहा गया कि दिल्ली बेक के उत्पाद देश भर के सभी नैफेड बाजारों, ई-कॉमर्स मंचों और प्रमुख खुदरा स्टोरों पर उपलब्ध होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।