IDBI बैंक को खरीदेगी LIC, सरकार ने शुरू की बातचीत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 25, 2018 18:44 IST2018-06-25T18:44:56+5:302018-06-25T18:44:56+5:30

फिलहाल IDBI बैंक की हालत सरकारी बैकों में सबसे खराब है। इस बैंक के लोन रेशियो फिलहाल सबसे खराब दौड़ से गुजर रहा है।

government is considering to sell idbi bank to lic | IDBI बैंक को खरीदेगी LIC, सरकार ने शुरू की बातचीत

IDBI बैंक को खरीदेगी LIC, सरकार ने शुरू की बातचीत

नई दिल्ली, 25 जून: सरकार IDBI बैंक का कुछ हिस्सा LIC को बेचने का सोच रही है। हालांकि इस प्रकरण का कोई औपचारीक ऐलान नहीं किया गया है। अगर ऐसा कुछ होता है तो LIC पहली बार बैंकिग सिस्टम में प्रवेश लेगी। मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक सरकार जुलाई तक अपने शेयर का आधा हिस्से को बेचना चाहती है। इन शेयरों को बेचने पर सरकार को लगभग 10000 से 11000 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है। फिलहाल सरकार का IDBI बैंक में लगभग 82% शेयर है जिसे सरकार घटा कर लगभग 38% से 40% करना चाहती है। ऐसा करने से इस बैंक का कंट्रोल बड़े कंपनी के हाथ में चला जाएगा।

फिलहाल IDBI बैंक की हालत सरकारी बैकों में सबसे खराब है। इस बैंक के लोन रेशियो फिलहाल सबसे खराब दौड़ से गुजर रहा है। इससे पहले खबर थी कि सरकार अपने शेयर बेचने के लिए अलग अलग विकल्पों पर भी सोच रही थी लेकिन अब इसे LIC को बेचने के बारे में सोचा जा रहा है। फिच की भारत यूनिट इंडिया रेटिंग्स ने IDBI की रेटिंग घटा कर उसकी एसेट क्वालिटी के और खराब होने की चेतावनी दी है। हालांकि इस खबर के बाद से IDBI बैंक के शेयर में 5% का उछाल दर्ज किया गया था और फिर 1.82% के साथ ये बंद हुआ।

अगले पांच साल का फंड जुटाने के लिए बैंक के बोर्ड की बैठक जल्द होने वाली है। सरकार के मंजुरी के बाद LIC इस बैंक के शेयर खरीद सकती है। बता दें कि फिलहाल IDBI बैंक में LIC का 10.82% शेयर है। इस बैंक के कुछ हिस्सा को बेचने का ऐलान सरकार ने साल 2016 में किया था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: government is considering to sell idbi bank to lic

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :LICएलआईसी