रसायन क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना लाने पर विचार कर रही है सरकार

By भाषा | Updated: March 5, 2021 23:44 IST2021-03-05T23:44:52+5:302021-03-05T23:44:52+5:30

Government is considering to bring PLI scheme for chemicals sector | रसायन क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना लाने पर विचार कर रही है सरकार

रसायन क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना लाने पर विचार कर रही है सरकार

नयी दिल्ली, पांच मार्च सरकार रसायन क्षेत्र के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना लाने पर विचार कर रही है। इससे घरेलू विनिर्माण और निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा।

रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंगद गौड़ा ने शुक्रवार को ‘बजट घोषणाओं-2021-22 के क्रियान्वयन की रणनीति’ पर एक वेबिनार को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार देश के रसायन एवं पेट्रो रसायन क्षेत्र के लिए नीतियां बनाने को बातचीत का रुख अपना रही है।

वेबिनार का आयोजन फिक्की के रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग ने किया था।

उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन अकेले सरकार द्वारा नहीं किया जा सकता। ‘‘हमें उद्योग को भरोसे में लेना होगा, जिससे अप्रैल के पहले सप्ताह से क्रियान्वयन शुरू हो सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government is considering to bring PLI scheme for chemicals sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे