सरकार ने स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना के लिए विशेषज्ञों की समिति बनाई

By भाषा | Updated: March 17, 2021 14:49 IST2021-03-17T14:49:11+5:302021-03-17T14:49:11+5:30

Government forms committee of experts for Startup India seed fund scheme | सरकार ने स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना के लिए विशेषज्ञों की समिति बनाई

सरकार ने स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना के लिए विशेषज्ञों की समिति बनाई

नयी दिल्ली, 17 मार्च सरकार ने स्टार्टअप इंडिया सीट फंड योजना के कार्यान्वयन और निगरानी के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित की है।

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के एक कार्यालय ज्ञापन के अनुसार विशेषज्ञों की सलाहकार समिति योजना के तहत धन आवंटन के लिए लाभार्थियों का चयन करेगी, प्रगति की निगरानी करेगी और इस धनराशि के उचित इस्तेमाल के लिए सभी उपाए करेगी, ताकि योजना के उद्देश्यों को पूरा किया जा सके।

डीपीआईआईटी ने फरवरी में अवधारणा, प्रोटोटाइप विकास, उत्पाद, बाजार में प्रवेश और व्यावसायीकरण के प्रमाण के लिए वित्तीय सहायता देने के दिशानिर्देशों को अधिसूचित किया था।

ज्ञापन में कहा गया कि समिति का गठन एच के मित्तल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की अध्यक्षता में किया जाएगा।

समिति के अन्य सदस्यों में डीपीआईआईटी, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी विभाग, नीति आयोग के प्रतिनिधि तथा स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के विशेषज्ञ सदस्य शामिल होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government forms committee of experts for Startup India seed fund scheme

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे