सरकार ने विदेश व्यापार नीति की अवधि सितंबर तक बढ़ायी

By भाषा | Updated: March 31, 2021 16:25 IST2021-03-31T16:25:54+5:302021-03-31T16:25:54+5:30

Government extends the period of foreign trade policy till September | सरकार ने विदेश व्यापार नीति की अवधि सितंबर तक बढ़ायी

सरकार ने विदेश व्यापार नीति की अवधि सितंबर तक बढ़ायी

नयी दिल्ली, 31 मार्च सरकार ने बुधवार को मौजूदा विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) की अवधि छह महीने बढ़ाकर इस साल 30 सितंबर तक कर दी। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी है।

विदेश व्यापार नीति आर्थिक वृद्धि को गति देने और रोजगार सृजित करने को लेकर दिशानिर्देश प्रदान करती है।

इससे पहले, सरकार ने कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिये लगाये गये ‘लॉकडाउन’ के कारण एफटीपी 2015-20 की अवधि एक साल बढ़ाकर 31 मार्च 2021 कर दी थी।

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘मौजूदा एफटीपी 2015-20 की वैधता 31 मार्च, 2021 से बढ़ाकर 30 सितंबर, 2021 कर दी गयी है।’’

वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल-फरवरी के दौरान निर्यात 12.23 प्रतिशत घटकर 256 अरब डॉलर रहा। इस दौरान आयात भी 23.11 प्रतिशत घटकर 340.8 अरब डॉलर रहा। इससे व्यापार घाटा 84.62 अरब डॉलर रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government extends the period of foreign trade policy till September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे