सरकार ने ई-वाणिज्य के लिए ‘ओपन नेटवर्क’ अपनाने को लेकर परामर्श परिषद का गठन किया
By भाषा | Updated: July 5, 2021 21:36 IST2021-07-05T21:36:55+5:302021-07-05T21:36:55+5:30

सरकार ने ई-वाणिज्य के लिए ‘ओपन नेटवर्क’ अपनाने को लेकर परामर्श परिषद का गठन किया
नयी दिल्ली, पांच जुलाई सरकार ने डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क (ओएनडीसी) के डिजाइन और उसको तेजी से अपनाने के लिए जरूरी कदमों के निर्धारण के लिए नौ सदस्यीय परामर्श परिषद का गठन किया है। परिषद के सदस्यों में इंफोसिस के सह संस्थापक नंदन नीलेकणि और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आर एस शर्मा शामिल हैं।
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने एक आदेश में कहा कि उसने ओएनडीसी से जुड़ी एक परियोजना शुरू की है और यह काम भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) को सौंपा गया है।
इसमें कहा गया, " ओएनडीसी का लक्ष्य किसी भी खास मंच से असंबद्ध मुक्त विनिर्देशों एवं ओपन नेटवर्क प्रोटोकॉल का इस्तेमाल कर मुक्त स्रोत के तौर-तरीकों से विकसित ओपन नेटवर्क को बढ़ावा देना है।"
इससे पूरी मूल्य श्रृंखला का डिजिटलीकरण होने, मानकीकृत परिचालन,आपूर्तिकर्ताओं की भागीदारी को बढ़ावा देने आदि की उम्मीद है।
परिषद के दूसरे सदस्यों में क्यूसीआई के अध्यक्ष आदिल जैनुलभाई, अवाना कैपिटल की संस्थापक अंजलि बंसल, डिजिटल इंडिया फाउंडेशन के सह-संस्थापक अरविंद गुप्ता, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के सीईओ दिलीप अस्बे, नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी के प्रबंध निदेशक सुरेश सेठी, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल और रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीईओ कुमार राजगोपालन शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।