सरकार ने सीमेंट उद्योग के लिए 25 सदस्यीय विकास परिषद का गठन किया

By भाषा | Updated: July 7, 2021 21:40 IST2021-07-07T21:40:27+5:302021-07-07T21:40:27+5:30

Government constitutes 25 member development council for cement industry | सरकार ने सीमेंट उद्योग के लिए 25 सदस्यीय विकास परिषद का गठन किया

सरकार ने सीमेंट उद्योग के लिए 25 सदस्यीय विकास परिषद का गठन किया

नयी दिल्ली, सात जुलाई सरकार ने सीमेंट उद्योग के लिए 25 सदस्यीय विकास परिषद का गठन किया है। परिषद में डालमिया भारत ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पुनीत डालमिया तथा अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रबंध निदेशक के सी झांवर शामिल है। परिषद कचरे को समाप्त करने, अधिकतम उत्पादन हासिल करने, गुणवत्ता को बेहतर करने, लागत घटाने तथा उत्पादों के मानकीकरण के उपाय सुझाएगी।

आदेश के अनुसार परिषद स्थापित क्षमता के पूरे इस्तेमाल और उद्योग में कामकाज की स्थिति सुधारने के बारे में भी सिफारिशें देगी। विशेष रूप से परिषद कम दक्ष इकाइयों, लोगों को प्रशिक्षित करने तथा वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान के बारे में सुझाव देगी।

इसके साथ ही परिषद लेखा और लागत के तरीकों और व्यवहार के मानकीकरण पर काम करेगी। साथ ही परिषद श्रम की उत्पादकता बढ़ाने के बारे में सुझाव देगी।

डालमिया परिषद के चेयरमैन होंगे। परिषद के अन्य सदस्यों में श्री सीमेंट लि. के प्रबंध निदेशक एच एम बांगड़, इंडिया सीमेंट्स लि. के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश सिंह, बिड़ला कॉरपोरेशन लि. के सीईओ प्रचेता मजूमदार, जेके सीमेंट लि. उप प्रबंध निदेशक माधव कृष्ण सिंघानिया और जेएसडब्ल्यू सीमेंट के सीईओ नीलेश नारवेकर शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government constitutes 25 member development council for cement industry

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे