सरकार ने गोवा में 129 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना को मंजूरी दी

By भाषा | Published: April 12, 2021 11:15 PM2021-04-12T23:15:04+5:302021-04-12T23:15:04+5:30

Government approves Rs 129 crore highway project in Goa | सरकार ने गोवा में 129 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना को मंजूरी दी

सरकार ने गोवा में 129 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने गोवा में 128.66 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

ये आठ परियोजनाएं राज्य में 39.7 किलोमीटर राजमार्ग बनाने के लिए हैं।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने गोवा राज्य के लिए 128.66 करोड़ रुपये की 39.7 किलोमीटर की आठ परियोजनाओं को मंजूरी दी है।’’

मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि परियोजनाओं में से एक 53.27 करोड़ रुपये के बजट के साथ राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग-748 (पुराना एनएच-4ए) के रिबंदर बाईपास के मौजूदा दो-लेन खंड के चार-लेन करने के लिए है।

अन्य परियोजनाओं में 44.8 करोड़ रुपये के बजट के साथ एनएच-66 पर पंजिम - मंगलौर राजमार्ग के खंडों को मजबूत करने का काम शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government approves Rs 129 crore highway project in Goa

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे