सरकार ने भारत बायोटेक के अंकलेश्वर संयंत्र में कोवैक्सीन के उत्पादन की मंजूरी दी

By भाषा | Updated: August 10, 2021 13:47 IST2021-08-10T13:47:43+5:302021-08-10T13:47:43+5:30

Government approves production of Covaccine at Bharat Biotech's Ankleshwar Plant | सरकार ने भारत बायोटेक के अंकलेश्वर संयंत्र में कोवैक्सीन के उत्पादन की मंजूरी दी

सरकार ने भारत बायोटेक के अंकलेश्वर संयंत्र में कोवैक्सीन के उत्पादन की मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 10 अगस्त केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने भारत बायोटेक के अंकलेश्वर स्थित संयंत्र को कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के उत्पादन की मंजूरी दे दी है।

मंडाविया ने ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार ने भारत बायोटेक के गुजरात के अंकलेश्वर संयंत्र में टीके के उत्पादन की अनुमति दे दी है।’’

इस मंजूरी से देश में कोविड-19 के टीके की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण ‘सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन’ के अनुरूप इससे टीके की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’

इस साल मई में भारत बायोटेक ने कहा था कि वह अपने अंकलेश्वर संयंत्र में कोवैक्सीन की 20 करोड़ अतिरिक्त खुराक का उत्पादन करने की योजना बना रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government approves production of Covaccine at Bharat Biotech's Ankleshwar Plant

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे