गूगल की जीमेल, अन्य सेवाएं रहीं बाधित
By भाषा | Updated: December 14, 2020 23:33 IST2020-12-14T23:33:12+5:302020-12-14T23:33:12+5:30

गूगल की जीमेल, अन्य सेवाएं रहीं बाधित
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर सर्च इंजन गूगल की जीमेल समेत कई अन्य सेवाएं सोमवार शाम को 45 मिनट तक बाधित रहीं। कंपनी ने इसकी वजह आंतरिक भंडारण सीमा (इंटरनल स्टोरेज कोटा) से जुड़ी समस्या होना बताया है। हालांकि, अब प्रभावित उपयोक्ताओं में से अधिकतर लोगों के लिए सेवाएं बहाल की जा चुकी हैं
गूगल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ भारतीय समयानुसार आज (सोमवार) शाम पांच बजकर 17 मिनट पर गूगल की सेवाएं बाधित हुईं। इंटरनल स्टोरेज कोटा से जुड़ी समस्या के चलते यह स्थिति लगभग 45 मिनट तक बनी रही।’’
प्रवक्ता ने कहा कि इस परेशानी को भारतीय समयानुसार शाम छह बजकर दो मिनट पर दूर कर लिया गया। अब सेवाएं बहाल हो चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि गूगल की सेवाएं इसी तरह अगस्त में भी बाधित हुईं थीं।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हम प्रभावित होने वाले सभी उपयोक्ताओं से क्षमा मांगते हैं और हम अब इसकी समीक्षा करेंगे ताकि भविष्य में ऐसी दिक्कत दोबारा ना हो।’’
सोमवार शाम पांच बजकर 25 मिनट पर गूगल की पेशेवर ई-मेल सेवा ‘जी-सूट’ के मुख्य पृष्ठ पर लोगों को यह संदेश देखने को मिला, ‘‘ हमें यह जानकारी है कि जीमेल के बाधित होने से कई उपयोगकर्ताओं को दिक्कत हुई है। इसकी वजह से प्रभावित उपयोगकर्ता जीमेल का उपयोग नहीं कर पाये।’’
संदेश में आगे लिखा है कि इसके अलावा गूगल की अन्य सेवा गूगल कैलेंडर, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स और गूगल मीट भी प्रभावित हुई हैं। ताजा तकनीकी खराबी से भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में सेवाएं बाधित होने का अंदेशा है।
नेटवर्क से जुड़ी बाधाएं पकड़ने वाले ‘डाउन डिटेक्टर’ ने भी दिखाया कि गूगल की जीमेल और यूट्यूब जैसी सेवाएं बाधित हैं।
गूगल की सेवाएं बाधित होने के बाद लोगों ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली। ट्विटर पर #गूगल और #गूगलडाउन ट्रेंड में रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।