गूगल पे ने एसबीआई, दूसरे बैंकों के कार्ड के टोकन के तौर पर इस्तेमाल की सुविधा शुरू की
By भाषा | Updated: June 16, 2021 20:12 IST2021-06-16T20:12:57+5:302021-06-16T20:12:57+5:30

गूगल पे ने एसबीआई, दूसरे बैंकों के कार्ड के टोकन के तौर पर इस्तेमाल की सुविधा शुरू की
नयी दिल्ली, 16 जून गूगल पे ने बुधवार को कहा कि उसने अपने बैंक भागीदारों के नेटवर्क का विस्तार करते हुए गूगल पे ऐप्लिकेशन पर कार्ड को टोकन के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा शुरू की है और इसके लिए वह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक और एचएसबीसी इंडिया सहित कई बैंकों के साथ सहयोग कर रही है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, "कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई कार्ड्स और एक्सिस बैंक के साथ कार्ड के टोकन के तौर पर इस्तेमाल की सेवा शुरू करने के बाद गूगल पे ने अब एसबीआई, इंडसइंड बैंक एवं फेडरल बैंक के डेबिट कार्ड और इंडसइंड बैंक तथा एचएसबीसी इंडिया के क्रेडिट कार्ड को अपनी सेवा सूची में शामिल कर लिया है।"
कार्ड के टोकन के तौर पर इस्तेमाल की सुविधा वह सुविधा है जो उपयोगकर्ताओं को अपने क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड का ब्यौरा सीधे साझा किए बिना अपने फोन से लगे एक सुरक्षित डिजिटल टोकन के जरिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने में सक्षम बनाती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।