गुडईयर इंडिया का चौथी तिमाही मुनाफा तीन गुना बढ़कर 43.22 करोड़ रुपये रहा

By भाषा | Updated: May 27, 2021 21:57 IST2021-05-27T21:57:04+5:302021-05-27T21:57:04+5:30

Goodyear India's fourth-quarter profit tripled to Rs 43.22 crore | गुडईयर इंडिया का चौथी तिमाही मुनाफा तीन गुना बढ़कर 43.22 करोड़ रुपये रहा

गुडईयर इंडिया का चौथी तिमाही मुनाफा तीन गुना बढ़कर 43.22 करोड़ रुपये रहा

मुंबई, 27 मई टायर निर्माता कंपनी गुडईयर इंडिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ तीन गुना से अधिक बढ़कर 43.22 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के परिणाम के अनुसार, कंपनी को वित्तवर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 12.70 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

जनवरी-मार्च 2021 तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय 50 प्रतिशत बढ़कर 574.49 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 383.02 करोड़ रुपये रही थी।

गुडइयर इंडिया लिमिटेड (जीआईएल) ने कहा कि यह वृद्धि, मजबूत कृषि मांग, उपभोक्ता प्रतिस्थापन व्यवसाय में विस्तार की पहल और मार्च 2020 के कोविड​​​​-19 से उपजे आधार प्रभाव से प्रेरित है।

पूरे वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए, कंपनी का कर भुगतान बाद का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के 88.84 करोड़ रुपये की तुलना में 53 प्रतिशत बढ़कर 136.26 करोड़ रुपये हो गया। यह कंपनी का अब तक का सर्वाधिक मुनाफा है।

वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की कुल आय 1,814.29 करोड़ रुपये रही, जो मार्च 2020 को समाप्त पिछले वित्तीय वर्ष के 1,780.74 करोड़ रुपये की कुल आय से दो प्रतिशत अधिक है।

गुडइयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संदीप महाजन ने कहा, ‘‘हमें अपने उपभोक्ता वितरण नेटवर्क के विस्तार से लाभ हुआ, विशेष रूप से ग्रामीण बाजारों में हम अपने कृषि व्यवसाय के साथ तालमेल बढ़ा रहे हैं।’’

कंपनी के पास 31 मार्च 2021 के अंत में 597 करोड़ रुपये की नकदी और बैंक अधिशेष था जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 546 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने वर्ष के दौरान दिसंबर 2020 में 80 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया था। इसके लिये कंपनी ने 185 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goodyear India's fourth-quarter profit tripled to Rs 43.22 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे