लाइव न्यूज़ :

Goods and Services Tax GST: 2784 केस और दो महीनों में 14302 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा-28 लोग अरेस्ट, यहां देखें आंकड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 31, 2023 17:59 IST

Goods and Services Tax GST: आयकर विभाग द्वारा पिछले पांच वर्ष में किये गये सर्वेक्षण, तलाशी और जब्ती के आंकड़ों के अनुसार 3,946 समूहों पर छापे मारे गये और 6,662 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी।

Open in App
ठळक मुद्देसरकार ने सोमवार को लोकसभा को सूचित किया।सीमाशुल्क विभाग द्वारा तस्करी के मामलों का पता लगाने का ब्योरा दिया। 2020-21 से 2023-24 (अप्रैल-मई) के बीच 43,516 मामलों में 2.68 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी कर चोरी का पता चला।

Goods and Services Tax GST: चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में 14,302 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के 2,784 मामले पकड़े गए, जबकि इस अवधि के दौरान 5,716 करोड़ रुपये की कर वसूली की गई। सरकार ने सोमवार को लोकसभा को सूचित किया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और आयकर चोरी का तथा सीमाशुल्क विभाग द्वारा तस्करी के मामलों का पता लगाने का ब्योरा दिया। आंकड़ों के अनुसार 2020-21 से 2023-24 (अप्रैल-मई) के बीच 43,516 मामलों में 2.68 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी कर चोरी का पता चला।

इस अवधि के दौरान 76,333 करोड़ रुपये की वसूली की गयी, वहीं 1,020 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मंत्री के जवाब के अनुसार चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-मई) में 14,302 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के 2,784 मामलों का पता चला।

इस अवधि में 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 5,716 करोड़ रुपये जब्त किये गये। आयकर विभाग द्वारा पिछले पांच वर्ष में किये गये सर्वेक्षण, तलाशी और जब्ती के आंकड़ों के अनुसार 3,946 समूहों पर छापे मारे गये और 6,662 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी।

करीब 1600 खुदरा बिक्री केंद्रों में हो रही ई20 पेट्रोल की बिक्री: सरकार

सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि तेल विपणन कंपनियां देश भर में 1611 खुदरा बिक्री केंद्रों में ई20 (20 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रित) पेट्रोल की बिक्री कर रही हैं। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (ईबीपी) कार्यक्रम के तहत, सभी राज्यों में एथेनॉल की उपलब्धता के अनुसार एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल की बिक्री की जा रही है। महाराष्ट्र में ऐसे केंद्रों की संख्या 218 है जबकि पंजाब में 166; तमिलनाडु में 154; उत्तर प्रदेश में 180 और हरियाणा में 129 है।

मंत्री ने कहा कि 'भारत में एथेनॉल मिश्रण की कार्य योजना 2020-25' में निर्धारित 10 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य पहले ही हासिल कर लिया गया है और 23 जुलाई 2023 की स्थिति के अनुसार समग्र मिश्रण प्रतिशत 11.77 प्रतिशत है।

टॅग्स :जीएसटीसकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी)Nirmal Sitharamanभारत सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारचुनौतियों के बावजूद उम्मीद से अधिक है देश की विकास दर

कारोबारनवंबर में जीएसटी संग्रह 1.70 लाख करोड़ रुपये?, फरवरी 2024 के बाद सबसे कम

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां