आर्थिक मंदी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए अच्छी खबर, पेट्रोल-डीजल बिक्री में द्विअंकीय वृद्धि हासिल कर समूचे उद्योग को छोड़ा पीछे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 21, 2020 13:03 IST2020-01-21T13:03:30+5:302020-01-21T13:03:30+5:30

अक्टूबर-दिसंबर, 2019 के तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों के समक्ष प्रस्तुतीकरण में रिलायंस ने कहा कि तिमाही के दौरान उसके 1,394 पेट्रोल पंपों से उसकी डीजल बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ी है जबकि पेट्रोल बिक्री में 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं इस दौरान उद्योग की डीजल की बिक्री 0.2 प्रतिशत और पेट्रोल की 7.1 प्रतिशत बढ़ी।

Good news for Reliance Industries in the midst of the economic downturn, leaving the entire industry behind by achieving a secondary increase in petrol and diesel sales imf report | आर्थिक मंदी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए अच्छी खबर, पेट्रोल-डीजल बिक्री में द्विअंकीय वृद्धि हासिल कर समूचे उद्योग को छोड़ा पीछे

आर्थिक मंदी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए अच्छी खबर, पेट्रोल-डीजल बिक्री में द्विअंकीय वृद्धि हासिल कर समूचे उद्योग को छोड़ा पीछे

Highlightsकंपनी के पेट्रोलपंपों में हर महीने तीन लाख 42 लीटर पेट्रोल, डीजल मंगाया गया जो दूसरी कंपनियों की तुलना में काफी अधिक है।कंपनी के 1,394 पेट्रोल पंपों में से 518 कंपनी के स्वामित्व वाले और शेष डीलरों के परिचालन वाले हैं।

अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अपनी रिपोर्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार को सुस्त बताया है। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि लगभग यही स्थिति दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था में भी है। इसी बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। 

दरअसल, रिलायंस ने पेट्रोल, डीजल बिक्री में द्विअंकीय वृद्धि हासिल कर समूचे उद्योग को पीछे छोड़ दिया। कंपनी के 1,400 पेट्रोल पंपों की बिक्री 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त तीसरी तिमाही में 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। यह वृद्धि समूचे उद्योग की पेट्रोल, डीजल बिक्री की वृद्धि से अधिक है।

अक्टूबर-दिसंबर, 2019 के तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों के समक्ष प्रस्तुतीकरण में रिलायंस ने कहा कि तिमाही के दौरान उसके 1,394 पेट्रोल पंपों से उसकी डीजल बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ी है जबकि पेट्रोल बिक्री में 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं इस दौरान उद्योग की डीजल की बिक्री 0.2 प्रतिशत और पेट्रोल की 7.1 प्रतिशत बढ़ी।

कंपनी के पेट्रोलपंपों में हर महीने तीन लाख 42 लीटर पेट्रोल, डीजल मंगाया गया जो कि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) की तुलना में दोगुना है।

कंपनी ने कहा कि उसके पेट्रोलपंपों की खुदरा बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 3,725 करोड़ रुपये रही। तिमाही के दौरान ईंधन बिक्री 53.8 करोड़ लीटर रही। कंपनी के 1,394 पेट्रोल पंपों में से 518 कंपनी के स्वामित्व वाले और शेष डीलरों के परिचालन वाले हैं।

 

English summary :
Good news for Reliance Industries in the midst of the economic downturn, leaving the entire industry behind by achieving a secondary increase in petrol and diesel sales imf report


Web Title: Good news for Reliance Industries in the midst of the economic downturn, leaving the entire industry behind by achieving a secondary increase in petrol and diesel sales imf report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे