Gold Price 5 June 2025: सोना की कीमत 99,690 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी में भी उछाल

By संदीप दाहिमा | Updated: June 5, 2025 20:13 IST2025-06-05T20:13:13+5:302025-06-05T20:13:19+5:30

Gold Price 5 June 2025: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी 2,000 रुपये उछलकर 1,04,100 रुपये प्रति किलोग्राम के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। मजबूत वैश्विक संकेतों के अनुरूप सोने की कीमतों में भी 430 रुपये की तेजी रही।

Gold Price 5 June 2025 Gold price is Rs 99,690 per 10 grams, silver also rises | Gold Price 5 June 2025: सोना की कीमत 99,690 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी में भी उछाल

Gold Price 5 June 2025: सोना की कीमत 99,690 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी में भी उछाल

HighlightsGold Price 5 June 2025: सोना की कीमत 99,690 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी में भी उछाल

Gold Price 5 June 2025: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी 2,000 रुपये उछलकर 1,04,100 रुपये प्रति किलोग्राम के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। मजबूत वैश्विक संकेतों के अनुरूप सोने की कीमतों में भी 430 रुपये की तेजी रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। सोना और चांदी में लगातार चौथे सत्र में मजबूती रही। स्थानीय बाजारों में चांदी 2,000 रुपये उछलकर 1,04,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए शिखर पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि ‘‘घरेलू बाजार में चांदी की कीमत नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। इस तेजी को उच्च औद्योगिक मांग, मुद्रास्फीति जोखिम से बचाव के रुख और सीमित वैश्विक आपूर्ति आदि से समर्थन मिला। इससे पहले, 19 मार्च को चांदी ने अपने पिछले सर्वकालिक उच्च स्तर 1,03,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंची थी।

सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 430 रुपये बढ़कर 99,690 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 400 रुपये बढ़कर 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक...जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘डॉलर में कमजोर रुख और शुल्क को लेकर अनिश्चितता तथा अमेरिकी ऋण चिंताओं के बीच सुरक्षित निवेश की मांग में वृद्धि के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर सोना 3,395 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला गया, जबकि एमसीएक्स पर सोना 98,450 रुपये से ऊपर रहा।’’ त्रिवेदी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर तनाव तथा वैश्विक व्यापार को लेकर जारी अनिश्चितता के कारण सर्राफा क्षेत्र में व्यापक धारणा सकारात्मक बनी हुई है। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 21.58 डॉलर प्रति औंस या 0.64 प्रतिशत बढ़कर 3,393.93 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसके अलावा, विदेशी बाजारों में हाजिर चांदी करीब चार प्रतिशत बढ़कर 35.80 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

Web Title: Gold Price 5 June 2025 Gold price is Rs 99,690 per 10 grams, silver also rises

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे