नयी दिल्ली, आठ नवंबर मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 30 रुपये की गिरावट के साथ 47,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 22 रुपये यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 8,041 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।
वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,817.80 डॉलर प्रति औंस रह गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।