सोने में 430 रुपये की गिरावट, चांदी भी 250 रुपये गिरी

By भाषा | Published: May 16, 2018 04:17 PM2018-05-16T16:17:27+5:302018-05-16T16:17:27+5:30

इसकी प्रमुख वजह सिक्का ढालने वालों और औद्योगिक इकाइयों की ओर से चांदी का उठाव कम होना है।

Gold fell by Rs. 430 and Silver fell by Rs.250 | सोने में 430 रुपये की गिरावट, चांदी भी 250 रुपये गिरी

सोने में 430 रुपये की गिरावट, चांदी भी 250 रुपये गिरी

नई दिल्ली, 16 मई: स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से कमजोर मांग और वैश्विक बाजार में धीमे रुख के बीच दिल्ली थोक सर्राफा बाजार में सोने भाव में 430 रुपये की गिरावट देखी गई। यह 32,020 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया। इसी प्रकार चांदी के भाव में भी 250 रुपये की नरमी दर्ज की गई और यह 40,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। 

इसकी प्रमुख वजह सिक्का ढालने वालों और औद्योगिक इकाइयों की ओर से चांदी का उठाव कम होना है।कल न्यूयॉर्क के बाजार में सोना इस साल के सबसे निचले स्तर 1,290.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं चांदी भी 1.52% गिरकर 16.24 डॉलर प्रति औंस पर रही।

सर्राफा कारोबारियों के अनुसार स्थानीय आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं की ओर से मांग घटाए जाने से भी सोना - चांदी की कीमतों पर दबाव देखा गया।दिल्ली में 99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत 430-430 रुपये घटकर क्रमश : 32,020 रुपये और 31,870 रुपये प्रति दस ग्राम रही।

कल सोने का भाव 165 रुपये बढ़ा था। सोने की आठ ग्राम की गिन्नी का भाव 24,800 रुपये प्रति इकाई पर ही रहा।इसी प्रकार चांदी तैयार का भाव 250 रुपये गिरकर 40,650 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधार पर आपूर्ति वाली चांदी का भाव 190 रुपये घटकर 39,850 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।

हालांकि चांदी सिक्कों का भाव अपरिवर्तित रहा। इसका प्रति सैकड़ा लिवाली दाम 75,000 रुपये और बिकवाली दाम 76,000 रुपये रहा।

Web Title: Gold fell by Rs. 430 and Silver fell by Rs.250

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे