लाइव न्यूज़ :

Gold ETF Investment: 17 महीने में सबसे कम निवेश, गोल्ड ईटीएफ सितंबर में गिरकर 175 करोड़ रुपये, विदेशी मुद्रा भंडार ने दी राहत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 20, 2023 7:29 PM

Gold ETF Investment: एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, निवेश के अलावा समीक्षाधीन अवधि में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) का परिसंपत्ति आधार भी घट गया।

Open in App
ठळक मुद्देमुद्रास्फीति से उत्पन्न खतरों के खिलाफ सोने में निवेश जारी रहने की उम्मीद है।गोल्ड-लिंक्ड ईटीएफ में पिछले महीने 175.3 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। अप्रैल-जून की अवधि में 298 करोड़ रुपये का निवेश देखा गया था।

Gold ETF Investment: गोल्ड ईटीएफ (गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में निवेश सितंबर में गिरकर 175 करोड़ रुपये रहा। यह 17 महीने में सबसे कम निवेश है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, निवेश के अलावा समीक्षाधीन अवधि में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) का परिसंपत्ति आधार भी घट गया।

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर इंडिया के विश्लेषक एवं अनुसंधान प्रबंधक मेल्विन सैंतारिता ने कहा, ‘‘ अमेरिका में ब्याज दरों में निरंतर बढ़ोतरी के साथ, मुद्रास्फीति अब भी अपेक्षा से अधिक है और वृद्धि दर धीमी हो रही है। सुरक्षित निवेश के तौर पर और मुद्रास्फीति से उत्पन्न खतरों के खिलाफ सोने में निवेश जारी रहने की उम्मीद है।’’

आंकड़ों के अनुसार, गोल्ड-लिंक्ड ईटीएफ में पिछले महीने 175.3 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। अगस्त में यह 1,028 करोड़ रुपये था। जुलाई में 456 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। इससे पहले गोल्ड ईटीएफ में लगातार तीन तिमाहियों की बिकवाली के बाद अप्रैल-जून की अवधि में 298 करोड़ रुपये का निवेश देखा गया था।

मार्च तिमाही में इस श्रेणी से 1,243 करोड़ रुपये, दिसंबर तिमाही में 320 करोड़ रुपये और सितंबर तिमाही में 165 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी। अप्रैल 2022 के बाद से अगस्त 2023 में गोल्ड ईटीएफ में सबसे अधिक मासिक प्रवाह देखा गया। अप्रैल 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इस श्रेणी में 1,100 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। एक गोल्ड ईटीएफ यूनिट एक ग्राम सोने के बराबर होता है।

विदेशी मुद्रा भंडार 1.15 अरब डॉलर बढ़कर 585.89 अरब डॉलर पर

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 13 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 1.15 अरब डॉलर बढ़कर 585.89 अरब डॉलर रहा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले कई सप्ताह से मुद्रा भंडार में गिरावट आ रही थी। पिछले सप्ताह देश का कुल मुद्रा भंडार 2.17 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 584.74 अरब डॉलर रह गया था।

अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन पिछले साल वैश्विक घटनाक्रम से पैदा हुए दबावों के बीच आरबीआई ने रुपये की विनिमय दर में गिरावट को रोकने के लिए इस पूंजी भंडार का उपयोग किया था जिससे विदेशी मुद्राभंडार में कमी आई।

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 13 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 17.8 करोड़ डॉलर घटकर 519.35 अरब डॉलर रही। डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।

स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.27 अरब डॉलर बढ़कर 43.57 अरब डॉलर हो गया। आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 7.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 17.99 अरब डॉलर रहा। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 80 लाख डॉलर घटकर 4.97 अरब डॉलर रहा।

टॅग्स :सोने का भावडॉलरभारतीय रुपया
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारLPG cylinder price ATF RATE Update: होटल- रेस्तरां में खाने वाले और विमान में चढ़ने वालों को राहत!, ईंधन की कीमत में छूट, जानें अपडेट

कारोबारSBM Bank-RBI fine: 88.70 लाख रुपये का जुर्माना, एसबीएम बैंक (इंडिया) पर शिकंजा, आखिर रिजर्व बैंक ने क्यों लिया एक्शन

कारोबारSBM Bank-RBI fine: 88.70 लाख रुपये का जुर्माना, एसबीएम बैंक (इंडिया) पर शिकंजा, आखिर रिजर्व बैंक ने क्यों लिया एक्शन

कारोबारकैप्टन ट्रैक्टर्स ने नडियाद में 175 से अधिक ट्रैक्टर डिलीवरी के साथ मिनी ट्रैक्टर दिवस का उत्सव

कारोबारGold Rate Today, 29 May 2024: महंगा हुआ सोना, जानें अपने शहर का सोने का भाव

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारMarket Capitalization: एक जून से बदलाव, बाजार अफवाहों की तुरंत सच्चाई बताएंगी शीर्ष 100 कंपनियां, जानें क्या है कारण

कारोबारNoida: ट्रेडिंग ग्रुप से सावधान! शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 100000000 रु ऐठे, फिर अकाउंट क्लोज

कारोबारमोदी परिवार में 11,000 करोड़ के बिजनेस पर संकट! गोडफ्रे फिलिप्स CEO समीर का मां पर आरोप

कारोबारखाया है ऐसा आम! जो भारत में बिक रहा 2.5 लाख रु प्रति किलोग्राम, आखिर क्यों है इतना महंगा, यहां जानिए

कारोबारFinancial Changes: जून में होंगे बड़े परिवर्तन, म्यूचुअल फंड से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, यहां पढ़ें अपडेट