त्यौहारी मांग से चमका सोना, जानिए आज के सोना-चांदी के भाव

By भाषा | Updated: September 1, 2018 07:49 IST2018-09-01T07:49:56+5:302018-09-01T07:49:56+5:30

दिल्ली में 99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने दोनों का भाव 140-140 रुपये बढ़कर क्रमश: 31,340 रुपये और 31,190 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। 

Gold and silver rates today price updates | त्यौहारी मांग से चमका सोना, जानिए आज के सोना-चांदी के भाव

फाइल फोटो

नयी दिल्ली, 1 सितंबर: स्थिर वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय आभूषण निर्माताओं की लगातार लिवाली से दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 140 रुपये चढ़कर 31,340 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।

इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपया 71 के सर्वकालिक रिकॉर्ड निचले स्तर पर चले जाने से इसका आयात भी महंगा हुआ है। हालांकि उपभोक्ता इकाइयों और सिक्का ढलावों की ओर से सीमित सौदों में चांदी 38,300 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी रही।

सर्राफा व्यवसायियों का कहना है कि वैश्विक बाजार स्थिर रहा है। वहीं त्यौहारी मांग के चलते स्थानीय आभूषण निर्माताओं का उठाव बढ़ा है। इससे भी सोने में तेजी देखी गई।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.60% बढ़कर 1,206.80 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं चांदी भाव 0.90% बढ़कर 14.65 डॉलर प्रति औंस हो गया।

दिल्ली में 99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने दोनों का भाव 140-140 रुपये बढ़कर क्रमश: 31,340 रुपये और 31,190 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। कल इसमें 120 रुपये की तेजी दर्ज की गई थी। हालांकि आठ ग्राम की गिन्नी का भाव 24,500 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहा।

थोक बाजार में चांदी हाजिर के भाव 38,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहे। साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी वाली चांदी का भाव 125 रुपये टूटकर 36,955 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

चांदी सिक्कों का प्रति सैकड़ा लिवाली भाव 73,000 रुपये और बिकवाली भाव 74,000 रुपये पर स्थिर रहा।

Web Title: Gold and silver rates today price updates

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे