कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सोने में गिरावट, जानिए आज के सोने-चांदी के भाव

By भाषा | Published: October 9, 2018 04:49 PM2018-10-09T16:49:07+5:302018-10-09T16:49:07+5:30

औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं का उठाव कम होने के कारण चांदी की कीमत भी 50 रुपये की गिरावट के साथ 39,250 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी।

Gold and silver rate today update in hindi, 9 october | कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सोने में गिरावट, जानिए आज के सोने-चांदी के भाव

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर: स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने और वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 220 रुपये टूटकर 31,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं का उठाव कम होने के कारण चांदी की कीमत भी 50 रुपये की गिरावट के साथ 39,250 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप स्थानीय कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। डॉलर के मजबूत होने से सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सर्राफा मांग कमजोर हो गई।

वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोमवार को सोना 1.39 प्रतिशत गिरकर 1,187 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी की कीमत भी 2.39 प्रतिशत गिरकर 14.38 डॉलर प्रति औंस रह गयी।

इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की कमजोर मांग के कारण भी गिरावट बढ़ गई।

स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 220 - 220 रुपये घटकर क्रमश: 31,650 रुपये और 31,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।

हालांकि सीमित कारोबारी गतिविधियों के कारण आठ ग्राम वाली सोने की गिन्नी 24,600 रुपये पर अपरिवर्तित रही।

सोने की ही तरह, चांदी हाजिर 50 रुपये गिरकर 39,250 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत भी 120 रुपये टूटकर 38,735 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

दूसरी ओर चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 73 हजार रुपये और बिकवाल 74 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बनी रही।

Web Title: Gold and silver rate today update in hindi, 9 october

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे