सोना 100 और चांदी 300 रुपये गिरे, जानिए सोने-चांदी के भाव
By भाषा | Updated: September 28, 2018 09:49 IST2018-09-28T09:31:10+5:302018-09-28T09:49:54+5:30
Gold & Silver Prices Today 28-Sep-18 Update in Hindi: सोने की तर्ज पर चांदी हाजिर भी 300 रुपये के नुकसान से 38,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

फाइल फोटो
नयी दिल्ली, 28 सितंबर: वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 100 रुपये टूटकर 31,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।
औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव घटने से चांदी भी 300 रुपये टूटकर 38,450 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल तीसरी बार ब्याज दरें बढ़ाने से कमजोर वैश्विक रुख तथा घरेलू हाजिर मांग घटने से सोने की कीमतों में गिरावट आई।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में बुधवार को सोना 0.56 प्रतिशत के नुकसान से 1,194.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 0.94 प्रतिशत से टूटकर 14.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता 100-100 रुपये टूटकर क्रमश: 31,550 रुपये और 31,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। बुधवार को सोना 75 रुपये टूटा था।
गिन्नी के भाव 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे।
सोने की तर्ज पर चांदी हाजिर भी 300 रुपये के नुकसान से 38,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 290 रुपये टूटकर 37,970 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
चांदी सिक्का लिवाल 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहे