गोयल ने निर्यातकों से कहा, अगले वित्त वर्ष में 450-500 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखें

By भाषा | Updated: October 9, 2021 18:13 IST2021-10-09T18:13:32+5:302021-10-09T18:13:32+5:30

Goel told exporters to target $450-500 billion in exports in the next financial year | गोयल ने निर्यातकों से कहा, अगले वित्त वर्ष में 450-500 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखें

गोयल ने निर्यातकों से कहा, अगले वित्त वर्ष में 450-500 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रखें

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि देश का निर्यात अच्छी दर से बढ़ रहा है और अब निर्यातक अगले वित्त वर्ष के लिए 450-500 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में निर्यात 197 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।

गोयल ने कहा कि 48 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है और इस साल 400 अरब डॉलर के लक्ष्य को हासिल करने के लिए निर्यात सही रास्ते पर है।

विभिन्न निर्यात संवर्द्धन परिषदों के साथ निर्यात की मध्यावधि समीक्षा की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमारे निर्यातकों ने आज हम सभी भारतीयों को गौरवान्वित किया है। हम अगले साल 450-500 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य रख सकते हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा कि भारत... ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूरोपीय संघ, रूस समेत विभिन्न देशों और बोत्सवाना, लेसोथो, नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका और स्वाज़ीलैंड को मिलाकर बने साउदर्न अफ्रीकन कस्टम्स यूनियन (एसएसीयू) जैसे संघों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) पर बातचीत कर रहा है।

मंत्री ने कहा कि इंजीनियरिंग सामान में काफी संभावनाएं हैं और कपड़ा निर्यात का लक्ष्य 100 अरब डॉलर होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को 'गति शक्ति' कार्यक्रम का अनावरण करेंगे।

गोयल ने परिषद के प्रमुखों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Goel told exporters to target $450-500 billion in exports in the next financial year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे