गोदरेज प्रापर्टीज ने नोएडा परियोजना में एक दिन में 475 करोड़ रुपये के 275 फ्लैटों बेचे

By भाषा | Updated: March 26, 2021 18:40 IST2021-03-26T18:40:18+5:302021-03-26T18:40:18+5:30

Godrej Properties sold 275 flats in Noida project worth Rs 475 crore in one day | गोदरेज प्रापर्टीज ने नोएडा परियोजना में एक दिन में 475 करोड़ रुपये के 275 फ्लैटों बेचे

गोदरेज प्रापर्टीज ने नोएडा परियोजना में एक दिन में 475 करोड़ रुपये के 275 फ्लैटों बेचे

नयी दिल्ली, 26 मार्च रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने कहा कि उसने नोएडा के अपने नये आवासीय परियोजना में एक दिन के अंदर 475 करोड़ रुपये के 275 से अधिक फ्लैट बेचे हैं।

मुंबई स्थित गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 2010 में एनसीआर बाजार में प्रवेश किया और अब तक पांच शहरों में 17 परियोजनाओं पर काम किया है। छह परियोजनाएं पहले ही वितरित की जा चुकी हैं।

एक विनियामकीय सूचना में, गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बताया कि कंपनी ने ‘‘नोएडा में अपनी परियोजना गोदरेज वुड्स की पेशकश के एक दिन के भीतर 475 करोड़ रुपये के 275 से अधिक आवास बेचे हैं।’’

यह परियोजना उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 43 में स्थित है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी अध्यक्ष पिरोजशा गोदरेज ने कहा, ‘‘हम नोएडा को अपनी कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण विकास बाजार मानते हैं और इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाना जारी रखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Godrej Properties sold 275 flats in Noida project worth Rs 475 crore in one day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे