गोएयर ने बुधवार को विभिन्न शहरों में पहुंचायी कोरोना टीका की 15.91 लाख खुराक

By भाषा | Updated: January 20, 2021 20:36 IST2021-01-20T20:36:08+5:302021-01-20T20:36:08+5:30

GoAir on Wednesday delivered 15.91 lakh doses of Corona vaccine to various cities | गोएयर ने बुधवार को विभिन्न शहरों में पहुंचायी कोरोना टीका की 15.91 लाख खुराक

गोएयर ने बुधवार को विभिन्न शहरों में पहुंचायी कोरोना टीका की 15.91 लाख खुराक

मुंबई, 20 जनवरी घरेलू विमानन सेवा प्रदाता कंपनी गोएयर ने बुधवार को विभिन्न शहरों में कोरोना टीका की 15.91 लाख खुराकों की आपूर्ति की। कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने कहा कि ये टीके मुंबई, पुणे और चेन्नई से उठाये गये। इन्हें देश भर में जारी टीकाकरण अभियान के तहत टीके की आपूर्ति की दूसरी खेप के तहत पहुंचाया गया।

कंपनी ने कहा कि उसने लखनऊ, चेन्नई, कोच्चि, पोर्ट ब्लेयर और कोलकाता को बुधवार को टीके की आपूर्ति की।

कंपनी ने कहा कि उसने आपूर्ति के पहले चरण में पांच शहरों तक 7.20 लाख खुराक पहुंचाया।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौशिक खोना ने एक बयान में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘महत्वपूर्ण आपूर्ति श्रृंखला को बनाये रखने के लिये हम पहले चरण के बाद से लगातार टीके की आपूर्ति में जुटे हुए हैं। हमने पहले चरण में सात लाख से अधिक खुराक की आपूर्ति की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GoAir on Wednesday delivered 15.91 lakh doses of Corona vaccine to various cities

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे