गोएयर की घरेलू यात्रा के लिए सस्ती दरों पर 10 लाख सीटों की पेशकश
By भाषा | Updated: January 22, 2021 23:04 IST2021-01-22T23:04:13+5:302021-01-22T23:04:13+5:30

गोएयर की घरेलू यात्रा के लिए सस्ती दरों पर 10 लाख सीटों की पेशकश
मुंबई, 22 जनवरी किफायती सेवाएं उपलब्ध कराने वाली एयरलाइन गोएयर ने घरेलू नेटवर्क पर बेहद कम किराये में 10 लाख सीटों की पेशकश की है। गणतंत्र दिवस से पहले घोषित सीमित अवधि की इस विशेष पेशकश के तहत किराया दरें 859 रुपये के निचले स्तर तक होंगी।
गोएयर ने शुक्रवार को बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग 22 जनवरी से 29 जनवरी तक की जा सकती है। इस पेशकश के तहत एक अप्रैल से 31 दिसंबर तक यात्रा की जा सकती है। टिकट बुकिंग एक तरफ की यात्रा के लिए होगी।
इसके अलावा इस पेशकश के तहत बुक की गई टिकटों पर यात्रा से 14 दिन पहले तक कोई बदलाव शुल्क नहीं लगेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।