गो फैशन का आईपीओ 17 नवंबर को खुलेगा

By भाषा | Updated: November 11, 2021 16:50 IST2021-11-11T16:50:58+5:302021-11-11T16:50:58+5:30

Go Fashion IPO to open on November 17 | गो फैशन का आईपीओ 17 नवंबर को खुलेगा

गो फैशन का आईपीओ 17 नवंबर को खुलेगा

नयी दिल्ली 11 नवंबर गो कलर्स ब्रांड नाम से महिलाओं के कपड़े बेचने वाली कंपनी गो फैशन इंडिया लिमिटेड का 800 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 17 नवंबर को खुलेगा। कंपनी का आईपीओ 22 नवंबर को बंद होगा।

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार बिक्री के लिए 125 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों के अलावा प्रवर्तकों एवं शेयरधारकों के पास मौजूद 12,878,389 करोड़ इक्विटी शेयरों की भी पेशकश की जा रही है।

बिक्री के लिए प्रस्ताव में पीकेएस परिवार ट्रस्ट और वीकेएस ट्रस्ट अपने 7.45 लाख शेयर, सिक्वोया कैपिटल इंडिया इंवेस्टमेनी 74.98 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे जबकि इंडिया एडवांटेज फंड एस4आई 33.11 लाख और डायनमिक इंडिया फंड एस4आई 5.76 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी।

आईपीओ से मिलने वाली राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों का समर्थन और 120 नए ब्रांड स्टोर शुरू करने के लिए किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Go Fashion IPO to open on November 17

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे